मारपीट का बदला लेने के लिए की गयी मनीष की हत्या
घर से बाहर बुलाकर की गयी हत्या
मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र के गोकुलपुर गांव में मनीष हत्याकांड से पुलिस ने मंगलवार को पर्दा उठा दिया। पुलिस न इस मामले एक दो आराेपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक शिवम को भुठभेड के बाद गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरे आरोपी काे गेसूपुर के पास से गिरफ्तार किया है। हत्याकांड में अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। पकडे गये आरोपियाें मारपीट का बदला लेने के लिए मनीष की हत्या की थी
पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि गत 23 मार्च को गोकलपुर में मनीष पुत्र ओमप्रकाश की गांव के ही शिवम पुत्र चन्द्रपाल, दीपू व हर्ष पुत्रगण नरेश व एक अज्ञात के द्वारा पुराने विवाद को लेकर गोली मारने की घटना कारित की गयी। उपचार के दौरान घायल मनीष की मेडीकल कालेज मेरठ में मृत्यु हो गयी। उपरोक्त घटना के संबंध में मृतक मनीष के पिता वादी ओमप्रकाश लिखित तहरीर के आधार पर शिवम ,दीपू .हर्ष पंजीकृत किया गया। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इस मामलें शिवम को गिरफ्तार किया गया। जिसे मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त शिवम द्वारा बताया गया कि मनीष व उसके साथियों द्वारा 27 जनवरी को डिग्गी भट्टे पर मेरे एवं हर्ष व दीपांशु के साथ मारपीट की गयी थी। जिसमें हम तीनों को गम्भीर चोटें आयी थी। जिसका मुकदमा मेडिकल थाने में दर्ज कराया गया था। तभी से मैं, हर्ष व मेरा दोस्त अभी ठाकुर तीनों ही मनीष को मारने के लिए लगे थे। दतावली रोड पर मनीष अपने बर्थ डे का केक काट रहा था। किन्तु वहां पर काफी लोग थे इस वजह से हम मनीष को वहां पर नहीं मार पाये। उसके बाद मैने दीपक व अभी को फैसला करने के लिए बात करने उसके घर पर भेजा। जिससे मनीष घर से बाहर आ जाये। जब अभी व दीपक, मनीष से बात कर रहे थे तथी मैं व हर्ष वहां पहुँचे और हर्ष ने तमंचे से मनीष के सीने पर गोली मार दी और हम चारो लोग वहां से भाग गये। हर्ष मेरे साथ मोटर साईकिल पर सिसोली चला गया था और अभी अपने दोस्त की बाइक पर बैठकर गाजियाबाद चला गया था। इस हत्याकांड में शामिल दूसरे अभियुक्त अभी उर्फ अभिनव ठाकुर पुत्र प्रदीप सोम नि० सलावा थाना सरधना को काली नदी से घेसूपुर पुलिया की तरफ जाने वाले रास्ते पर अशोका फेक्ट्री से गिरफ्तार किया गया है। अन्य अभियुक्तगण के गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगायी गयी है। इनकी गिरफ्तारी पर पुरुस्कार भी घोषित किया गया है।
No comments:
Post a Comment