मेला नौंचदी के उद्घाटन में मेयर की अनदेखी सीडीओ पर पड़ी भारी 

 डीएम ने सीडीओ को नोडल पद से हटा कर नगरायुकत को बनाया मेले का प्रभारी 

मेरठ।  नौचंदी मेले के उद्घाटन के दौरान मेयर की अनदेखी करना सीडीओ को भारी पड़ गया है। भाजपा के महानगर अध्यक्ष व प्रभारी मंत्री की शिकायत पर सीडीओ को मेले के नोडल अधिकारी के पद से हटा कर नगरायुक्त को मेला प्रभारी बना दिया गया है। 

  दरअसल  मेले के निमंत्रण पत्र में महापौर हरकांत अहलूवालिया का नाम नहीं था और उनके आने से पहले ही फीता काटकर उद्घाटन कर दिया गया। इसी बात को लेकर महापौर नाराज हो गए थे। वो नौचंदी मेले के अन्य कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे, और पीछे जाकर बैठ गए थे। इस मामले में पार्षदों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया था।इस मामले में भाजपा पार्षदों ने मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह से शिकायत की। पार्षदों का कहना था कि महापौर शहर के प्रथम नागरिक और नगर निगम बोर्ड के अध्यक्ष हैं। उनके सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है। जिससे पार्षद ही नहीं, शहर की जनता भी आहत है। यह प्रांतीय मेला है। वहां महापौर का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा।प्रभारी मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की। उन्होंने सीडीओ नूपुर गोयल को मेला प्रभारी पद से हटाकर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार को यह जिम्मेदारी सौंप दी है। प्रभारी मंत्री ने महापौर से फोन पर बात भी की है।जिलाधिकारी के आदेश के बाद अब मेले की पूरी व्यवस्था नगर निगम के हवाले रहेगी। इस पूरे मामले में 20 से अधिक पार्षदों ने सर्किट हाउस पहुंचकर प्रभारी मंत्री से मुलाकात की थी। इनमें कुलदीप राजेश वाल्मीकि, संजय सैनी और प्रवीण अरोड़ा प्रमुख थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts