शिक्षण  में कहानी कहने की कला को प्रभावी बनाने हेतु दो दिवसीय इन-हाउस प्रशिक्षण का आयोजन 

 मेरठ।  पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सिख लाइंस,में शिक्षकों के शिक्षण कौशल को और अधिक प्रभावी, संवादात्मक एवं रोचक बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय इन-हाउस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य विषय "शिक्षण में कहानी कहने की कला (Storytelling as a Pedagogical Tool) एवं फ़ोनिक्स (Phonics) का महत्व" रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी शिक्षकों का स्वागत नाश्ते और जलपान के साथ किया गया। तत्पश्चात, उद्घाटन सत्र में प्रधानाचार्य रवि प्रताप सिंह ने अपने अनोखे  और प्रेरणादायक अंदाज में शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने एक कहानी के द्वारा शिक्षकों को बताया की जिस प्रकार अपनी क्षमता वर्धन के लिए एक लकड़हारे को बार-बार कुल्हाड़ी की धार तेज करनी होती है इस प्रकार सभी शिक्षकों को समय-समय पर ऐसी कार्यशालाओं में भाग ले अपना कौशल विकास करना चाहिए इसके बाद श्रीमती रजनी कटारिया ने इस प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की, जिससे सभी को कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं लाभों की विस्तृत जानकारी मिली।कार्यक्रम का मंच संचालन  सिम्मी सिंह द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे आयोजन को सुचारू एवं प्रभावी रूप से आगे बढ़ाया। तत्पश्चात,सुरभि,  श्वेता एवं  नीलम छौकर ने शिक्षकों को महत्वपूर्ण शिक्षण तकनीकों से अवगत कराते हुए उनका ज्ञानवर्धन किया। यह प्रशिक्षण न केवल शिक्षकों के लिए सीखने का एक सुनहरा अवसर बना, बल्कि आपसी संवाद और अनुभवों के आदान-प्रदान का मंच भी साबित हुआ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts