अभिनेत्री प्रीति शुक्ला जल्द ही हुमा कुरैशी संग आएंगी नजर
पटना। टेलीविजन, वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से पहचान बना चुकीं वर्सटाइल एक्ट्रेस प्रीति शुक्ला जल्द ही बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ आगामी फिल्म 'बयान' में नजर आने वाली हैं।
अपने अभिनय के जुनून और हर माध्यम में खुद को साबित करने की चाहत के चलते प्रीति ने हमेशा चुनौतीपूर्ण किरदारों को चुना है। प्रीति शुक्ला ने अपने अभिनय करियर में कई दमदार भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने 'सोनी सब' के चर्चित शो 'मैडम सर', एंड टीवी के 'बेगूसराय', और एमएक्स प्लेयर की लोकप्रिय वेब सीरीज 'माधुरी टॉकीज' में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।
इसके अलावा, उनकी तेलुगु फिल्म 'बिग ब्रदर' और हिंदी फिल्म 'एक अंक' को भी खूब सराहना मिली। सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि प्रीति फैशन इंडस्ट्री में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवा चुकी हैं। वे कई नामी ब्रांड्स से जुड़ी रही हैं और 'पॉल एडम्स' और 'लोटस हर्बल' जैसे बड़े ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं।(03-03-25)
No comments:
Post a Comment