मेडिकल कॉलेज मेरठ द्वारा रक्त दान शिविर लगाये जाने के संबंध में 

 मेरठ।  शहीद दिवस की स्मृति में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र , मुजफ्फरनगर में मेडिकल कॉलेज मेरठ के रक्त कोष विभाग द्वारा मिशन वंदेमातरम दा ट्रस्ट ,  के माध्यम से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

प्रभारी अधिकारी डा प्रिया गुप्ता ने बताया कि उक़्त शिविर मे 105 यूनिट रक्त दान हुआ। प्राचार्य डा आर सी गुप्ता ने कहा कि रक्त दान महादान है।मेडिकल कालेज प्रशासन ने सभी रक्त दाताओं को उनके द्वारा किये गये रक्त दान हेतु आभार व्यक्त किया। उपरोक्त शिविर में रक्त कोष काउंसलर रश्मि बिष्ट, डॉ रोहित,डा सोनाली,  लैब टेक्नीशियन तथा स्टाफ नर्स , प्रदीप, यशपाल, तथा तथा डी एम एल टी के छात्रों का सराहनीय सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts