सपा ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की 

मेरठ।  समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हुई तोड़फोड़ के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शनकारियों ने करणी सेना द्वारा सांसद के आगरा स्थित आवास पर की गई तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि करणी सेना के सदस्यों ने न केवल संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, बल्कि वहां मौजूद महिलाओं के साथ भी अभद्रता की।सपा नेताओं ने करणी सेना पर रासुका लगाने की मांग की। उनका कहना था कि दलित सांसद के घर पर हमला करने से संगठन की मानसिकता स्पष्ट होती है। उन्होंने सरकार पर करणी सेना को समर्थन देने का आरोप लगाया।कार्यकर्ताओं ने सांसद रामजीलाल सुमन को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में अहतेश्याम इलाही, किशन सिंह जाटव, संगीता राहुल और निरंजन सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts