सौरभ हत्याकांड
सोशल मीडिया का दुरुपयोग:नीले ड्रम पर मीम्स बनाने से परिवार दुखी
भाजपा नेता ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री से की कार्रवाई की मांग
मेरठसौरभ हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इस संवेदनशील मामले में नीले ड्रम को लेकर मीम्स बना रहे हैं। इस मामले में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकित चौधरी ने आपत्ति जताई है।
अंकित चौधरी ने कहा कि देश में 90 करोड़ से अधिक लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं। भारत अपनी सभ्यता और संवेदनाओं के लिए जाना जाता है। लेकिन कुछ लोग लाइक और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए इंसानियत को भूल गए हैं। ब्रह्मपुरी में हुए इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की थी। शव के टुकड़े कर उन्हें नीले ड्रम में सीमेंट डालकर छिपा दिया था। इस घटना से एक मां ने अपना बेटा और बहन ने अपना भाई खो दिया है।भाजपा नेता ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने ऐसी मीम्स और रील्स पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर लोग पीड़ित परिवार की मदद नहीं कर सकते, तो कम से कम उन्हें परेशान न करें।
No comments:
Post a Comment