चैंपियंस ट्रॉफी  के फाइनल में होगी भारत -न्यूजीलैंड भिड़ंत

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराया 

डेविड मिलर का शतक भी नहीं आया काम 

लाहौर,एजेंसी। आगामी 9 मार्च को दुबई में आईसीसी चैम्पियन ट्राफी फाइनल मुकाबला भारत -न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। बुधवार को लाहौर में खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में  न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को  50 रन से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। 

 लाहौर में हुए सेमीफाइनल में कीवी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 363 रनों का लक्ष्य रखा था। इसे चेज करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 312 रन ही बना सकी।न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने लाहौर में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। इसके बाद उनकी टीम ने 50 ओवरों में 363 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा, जिसके सामने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। कीवी टीम के गेंदबाजों ने पहले ओवर से ही कसी हुई गेंदबाजी की और रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया। इससे दबाव में आकर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज बिखरने लगे। 5वें ओवर में तेजी से रन बटोरने के चक्कर में रायन रिकेलटन ने मैट हेनरी को अपना विकेट गंवा दिया।हालांकि, इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा और रासी वैन डर डुसेन के बीच 105 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन धीमा खेलने की वजह से दबाव बढ़ता गया। इसका असर देखने को मिला। 125 रन के स्कोर पर दूसरे विकेट के तौर पर बावुमा के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और लगातार अंतराल पर विकेट गंवा दिए. टीम ने 161 रन पर तीसरा और 167 रन पर चौथा विकेट गंवाया।वहीं 189 रन पर आधी टीम ढेर हो गई। अगले 29 रन बनाने में साउथ अफ्रीका ने और 3 विकेट गंवा दिए। अंतिम डेविड मिलर अकेले लड़ते रहे और 67 गेंद में 100 रन ठोक दिए। लेकिन उनकी ये पारी कोई काम नहीं आई। उनके अलावा बावुमा ने 71 गेंद में 56 रन, वैन डर डुसौं ने 66 गेंद में 69 रन और एडेन मार्करम ने 29 गेंद 31 रन बनाए।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts