मेरठ में 100 करोड़ रुपए की लागत से होगा अग्रसेन मंदिर
11,560 वर्ग गज का होगा परिसर, 108 फीट ऊंची हनुमान और अग्रसेन की मूर्तियां लगेंगी
मेरठ।शताब्दी नगर में अग्रसेन सेवा ट्रस्ट की ओर से 100 करोड़ रुपए की लागत से भव्य मंदिर का निर्माण होगा।गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य राधामोहन दास मंदिर का शिलान्यास करेंगे। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।
मंदिर परिसर 11,560 वर्ग गज क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। इसमें 108 फीट ऊंची हनुमान जी और महाराजा अग्रसेन की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। परिसर में चिकित्सालय, योग केंद्र और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र भी बनाए जाएंगे।शिलान्यास कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर रायगढ़ के भजन सम्राट संजय अग्रवाल भजनों की प्रस्तुति देंगे।मुख्य यजमान अरुण अग्रवाल महाराजा अग्रसेन के जीवन पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन भी करेंगे।भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विभिन्न जनपदों से समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे।उल्लेखनीय है कि महाराजा अग्रसेन का एक मंदिर पहले से ही हिसार में स्थित है। मेरठ में बनने वाला यह मंदिर देश का दूसरा बड़ा अग्रसेन मंदिर होगा।
No comments:
Post a Comment