ड्राईक्लीनर्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग

लाखों के कपड़े जलकर राख, मालिक को सुबह मिली जानकारी

मेरठ। सरधना के मौहल्ला आदर्श नगर रोड छबढ़िया में एक ड्राई क्लीनर्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस हादसे में दुकान में रखे लाखों रुपये के कपड़े जलकर राख हो गए।

दुकान के मालिक पुराण शर्मा ने बताया कि वह रात को दुकान को ठीक तरीके से बंद करके घर गए थे। सुबह उन्हें पड़ोसी की ओर से फोन आया कि उनकी दुकान में आग लग गई है। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।आग लगने की सूचना मिलते ही दुकान मालिक तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस घटना से दुकान मालिक को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts