नगीना सांसद चन्दशेखर पर हमले में की सीबीआई जांच और जेड प्लस सुरक्षा की मांग
मेरठ। ओडिसा में सांसद चन्द्रशेखर रावण पर हमले के विरोध में शनिवार को भीम आर्मी स्टूडेट्स फेडरेशन के लोगो ंने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए इस मामले में सीबीआई व सांसद को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
जिला संयोजक लवी खजूरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ओडिशा की घटना का विरोध जताया। भुवनेश्वर में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद की जनसभा के दौरान हमला हुआ था। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन भी इस हमले में घायल हुए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के करीब 250 कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडों से हमला किया और पथराव किया।जिला संयोजक लवी प्रधान ने कहा कि इस हमले में कई कार्यकर्ता घायल हुए और वाहनों में तोड़फोड़ की गई। उन्होंने इसे लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक न्याय की आवाज दबाने की साजिश बताया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि संघ परिवार से जुड़े संगठनों को सत्ता का खुला संरक्षण प्राप्त है।प्रदर्शनकारियों ने घटना की सीबीआई जांच और सांसद चंद्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की। प्रदर्शन में सागर लिसाड़ी, अजीत डिग्गी, शान मोहम्मद, आशीष, रोहित जाटव और शेखर समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment