दाे वर्ष पूर्व अगवा की गयी पांच साल की मासूम की हत्या की शव खेत में दबाया 

पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने में जुटी टीपी नगर पुलिस 

मेरठ। थाना टीपी नगर के मुल्ताननगर दो साल  पूर्व अगवा की गयी पांच की मासूम बच्ची की हत्याकर शव को खेत दबा दिया। इस मामले में पुलिस द्वारा दबोचे गये आरोपी से पूछताछ कर शव को तलाश करने में जुटी है। वही बेटी की हत्या से परिवार में कौहराम मच गया है। 

जनवरी 2023मुलतान नगर निवासी धीरेन्द्र की बेटी मानवी उर्फ किटटू  अचानक घर से लापता हो गयी थी। परिजनों की काफी तलाश के बाद बेटी के न मिलने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। पुलिस ने इलाके के CCTV चेक किए तो एक फुटेज हाथ लगा। इसमें दिख रहा था कि बच्ची घर के बाहर आती है। इस वक्त करीब रात के 11 बजे थे। बच्ची फ्रॉक पहने हुए घर से बाहर निकलती है। राइट साइड से एक युवक आता है। युवक बच्ची को घर के बाहर अकेला खड़ा देखकर रुक जाता है। वो पास आकर बच्ची के बात करता है, उसे बहलाता है। इसके बाद युवक बच्ची का हाथ पकड़कर उसे लेकर 4 कदम चलता है। फिर उसे गोद में उठाकर सड़क के दूसरी तरफ चला जाता है।युवक ने टोपी और मफलर से अपना चेहरा ढका हुआ था। इसके बाद दूसरे फुटेज में युवक मेट्रो प्लाजा के सामने लगे कैमरे में भूमिया पुल की तरफ अकेले पैदल जाते नजर आया था। इसके बाद उसकी फुटेज नहीं मिली थी। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे युवक के पोस्टर लगवाए। 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। 

अब घटनाक्रम के 14 महीने बाद पुलिस ने एक आरोपी सुमित को गिरफ्तार किया तो उसने कुबूल किया कि किट्‌टू का अपहरण उसने ही किया था। बच्ची की हत्या करने के बाद उसके शव को किट्‌टू के घर से कुछ दूर खेत में गाड़ दिया था। पुलिस तब से ही इस मामले की जांच में जुटी थी।अगवा करने व हत्या करने का कारण जानने के लिए पकड़े आरोपी से पूछताछ करने में पुलिस की जुटी है। उसकी निशानदेही पर बच्ची का कंकाल खेत से बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts