होली व जुमे की नमाज को एक साथ पड़ने के चलते पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
मेरठ।होली और रमजान के जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। मुस्लिम समाज ने भाईचारे का संदेश देते हुए नमाज का समय आगे बढ़ा दिया है।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्र ने एडीएम प्रशासन बलराम सिंह और सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह के साथ भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। उन्होंने भावनपुर क्षेत्र के अब्दुल्लापुर में विशेष गश्त की।एसपी देहात ने कहा कि मुस्लिम समाज का यह निर्णय प्रेम और भाईचारे का संदेश है। उन्होंने हिंदू समाज से भी अपील की कि वे होली का त्योहार इस तरह मनाएं कि किसी को परेशानी न हो।पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से संवाद किया। उन्होंने त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। क्षेत्रवासियों ने भी आश्वासन दिया कि वे रमजान का पवित्र माह और होली का त्योहार प्यार और भाईचारे के साथ मनाएंगे।पुलिस प्रशासन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रहा है। अधिकारी सभी धर्मों के लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment