डीआईजी कलानिधि नैथानी ने की सुरक्षा को लेकर समीक्षा

मेरठ। रेंज में 5हजार स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पूरे रेंज में होली पर्व को लेकर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

17 जगह मेले लगेंगे, 25 जगहों पर शोभायात्राएं निकलेंगी। रेंज में लगभग 5 हजार जगहों पर होलिका दहन किया जाएग। चौकी से लेकर सीओ लेवल पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।पीस कमेटियों की बैठकें की गई है। एलआईयू को भी सतर्क किया गया है।डीआईजी ने बताया कि होली वाले दिन ही शुक्रवार जुमा की नमाज भी है। पीस समिति की बैठक में नमाज की टाइमिंग को लेकर सहमति बनी है।इसके साथ ही पिकेट्स और क्लस्टर संवेदनशील स्थानों पर रहेंगी। एक गाड़ी में चौकी का मोबाइल भी चलेगा।सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए हैं। दोनो ही त्यौहार सकुशल संपन्न कराए जाएंगे।अधिकारियों ने शहर से लेकर देहात तक चप्पे चप्पे पर फोर्स को तैनात करने के आदेश दिए हैं और संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी के आदेश जारी किए हैं। डीआईजी ने होली और जुम्मे की नमाज को देखते हुए पूरी रेंज में सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म पर पैनी नजर रखने के आदेश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts