प्रेग्नेंसी के दौरान 'प्यारे दोस्तों' संग खेलती नजर आईं कियारा
मुंबई । अभिनेत्री कियारा आडवाणी के आंगन में जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। हाल ही में फैंस को गुड न्यूज सुनाने वाली कियारा ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह कुत्ते के बच्चों के साथ खेलती नजर आईं। इस दौरान वह काफी खुश नजर आईं।
इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपनी गोद में छोटे पिल्लों को पकड़े हुए खुश दिखाई दीं। इसके साथ ही अभिनेत्री कैमरे के लिए पोज देती भी दिखाई दीं।
अभिनेत्री ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी देते हुए खुशखबरी सुनाई थी। खुशखबरी सुनाने के बाद अभिनेत्री पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आईं। कियारा मुंबई के अंधेरी में फिल्मालय स्टूडियो में दिखी थीं, जहां उन्होंने अपनी वैनिटी वैन के सामने पैपराजी के लिए पोज भी दिया। इस दौरान वह कैजुअल आउटफिट में नजर आई थीं।
No comments:
Post a Comment