'रिश्तों से बंधी गौरी' शो के मुख्य किरदार बने सवि ठाकुर
मुंबई। सन नियो के शो 'रिश्तों से बंधी गौरी' के प्रोमो ऑन एयर होने के बाद से ही दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है। यह शो प्यार, पारिवारिक मूल्यों और गहरी भावनाओं से भरी एक दिल छू लेने वाली कहानी पेश करने जा रहा है। अब इस शो से जुड़ी एक और ख़ास खबर सामने आई है वो है प्रतिभाशाली अभिनेता सवि ठाकुर इस शो में मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं। वह 'रुद्र' के किरदार में नजर आएंगे, जो अपनी शख्सियत, जुनून और दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
रुद्र का किरदार निभा रहे सवि ठाकुर ने अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए कहा, "मैं रुद्र के किरदार में 'रिश्तों से बंधी गौरी' का हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्साहित हूं! जिस क्षण मैंने कहानी सुनी, मुझे पता था कि यह कुछ खास है। रुद्र एक मजबूत इरादों वाला और महत्वाकांक्षी व्यक्ति है जो अपनी शर्तों पर जीवन जीना चाहता है और यही बात इस किरदार को रोमांचक बनाती है।
वह ऐसा व्यक्ति है जो अपनी आज़ादी को महत्व देता है, लेकिन साथ ही पारिवारिक बंधन भी उसके लिए महत्वपूर्ण हैं। उसका संघर्ष,भावनाएं और उसके चुनाव ने मुझे वास्तव में इस भूमिका को चुनने के लिए आकर्षित किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts