धर्म वेदा इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया ग्रेजुएशन डे 

 मेरठ।  धर्म वेदा इंटरनेशनल स्कूल  सी ब्लॉक शास्त्री नगर में ग्रेजुएशन डे मनाया गया । मुख्य अतिथि  उर्वशी यादव ने बच्चों को रिज़ल्ट दिया गया और गिफ़्ट दिए। 

 इस दौरान स्कूली बच्चाे ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।  बच्चों ने डान्स किया गाने गाए। बच्चों के अभिभावक भी शामिल रहे। शनाया ,सहाना ,अर्नब,अध्ययन, लक्ष्य,तनिष्क, सिद्धांत, अवयुक्त ,अथर्व ,मनस्वी,आर्या, रियॉ, सानवी, मानवी, सिद्धांत, आदवि, सिद्धांत शामिल रहे। बच्चों ने इस दौरान  ख़ूब मस्ती की । डॉक्टर शिप्रा सक्सेना ने बच्चों की बहुत तारीफ़ की। अभिभावकों  को बच्चों की वर्ष के परफॉर्मेंस के बारे में बताया। नेहा गोयल और बिनीता विनीता ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया । मैनेजमेंट कमला सक्सैना, शशि सक्सैना ,सपना तोमर, रचना तोमर, रविंदर तोमर, नितिन तोमर और इरा अपने बच्चों के भविष्य के लिए शुभकामना संदेश दिये।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts