अवैध कॉलोनी व दुकानों पर चला मेडा पंजा

मेरठ। मेरठ  में अवैध निर्माण के  खिलाफ मेडा का अभियान जारी है। मेडा की टीम ने जानी क्षेत्र के दो स्थानों पर अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलते हुए उन्हें ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। 

भोला रोड पर महिपाल द्वारा 25 हजार वर्ग मीटर में अवैध कॉलोनी को विकसित कर लिया था। वहां पर प्लाटिंग होने के साथ सड़क व बिजली के पाेल का निर्माण कार्य चल रहा था। मेडा की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। वही मेडा ने दूसरी कार्रवाई करते हुए विद्या नाॅलेज पार्क के सामने विनोद राणा द्वारा विकसित की गयी अवैध कालोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाही की। टीम ने वहां की बाउड्री वाॅल ,सड़क व प्लाटों पर धवस्तीकरण किया गया। टीम ने पावली खास सरधना रोड़ पर जब्बर सिंह  बिना नक्शे के बनाई गयी 8 दुकानों को ध्वस्त करते हुए कार्रवाही को अंजाम दिया गया। 





No comments:

Post a Comment

Popular Posts