राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को मिली जान से मारने की धमकी
धमकी भरी काॅल जयपुर की सैट्रंल जेल से आयी सरकार पर हमलावर हुआ विपक्ष
जयपुर । राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी दी गई है। ये धमकी भरा कॉल कहीं और से नहीं बल्कि जयपुर सेंट्रल जेल से आया है। जेल से इस तरह का कॉल आना बेहद गंभीर मुद्दा है। इस घटना के बाद जयपुर पुलिस भी एक्शन में आ गई है।घटना के बाद विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हो गया है। विपक्ष ने इस धमकी भरे कॉल को लेकर राज्य की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि इस मामले पर सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ का कहना है कि धमकी भरा कॉल आया है। इसके बाद प्रशासन सख्त हो गया है और जांच में जुटा है। इस धमकी भरे फोन के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हो गया है। विपक्ष ने इस धमकी भरे कॉल को लेकर राज्य की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि इस मामले पर सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस घटना को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री को जब धमकी भरा फोन आ सकता है तो इससे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संदेह पैदा होता है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि जयपुर सेंट्रल जेल से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा जी को जान से मारने की धमकी मिलना बेहद चिंताजनक है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल जी के बाद आज उपमुख्यमंत्री जी को जयपुर की सेंट्रल जेल से धमकी मिलना प्रदेश की वास्तविक कानून व्यवस्था का एक आईना है। प्रदेश में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि को ही जेल से धमकियां मिल रही है वो ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या हाल होगा? मुख्यमंत्री जी मामला बहुत ही गंभीर और चिंताजनक है, प्रदेश में अपराधी बेख़ौफ़ हो चुके हैं मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता में लेकर प्रकरण की गहराई से जांच की जाए आखिर अपराधियों के पास जेलों में मोबाइल कैसे पहुंच रहे है?
बता दें कि जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा कॉल आया था। इस फोन को ट्रेस करने पर लोकेशन जयपुर सेंट्रल जेल मिली है। पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर जेल से धमकी भरा कॉल किसने किया। घटना के बाद से जेल में फोन होने पर भी सवाल खड़ा हुआ है।
No comments:
Post a Comment