सुरक्षा खुशहाल जीवन की कुंजी 

 इंदौर।भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ, शा. महारानी लक्ष्मीबाई स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, इंदौर में उच्चशिक्षा विभाग के त्रैमासिक कैलेण्डर के अनुसार, मार्च माह में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की मासिक गतिविधियों के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’|

माँ सरस्वती के आवाहन के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।प्राचार्य डॉ चंदा तलेरा जैन  ने शुभकामना देते हुए कहा कि सुरक्षा केवल शब्द नहीं है अपितु बिना किसी संघर्ष के स्वस्थ और सुरक्षित जीवन जीने का तरीका है।प्रतियोगिता में 12 छात्राओं ने सहभागिता की जिसमे उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के विभिन्न मुद्दे साइबर सुरक्षा,यातायात सुरक्षा,सैन्य सुरक्षा,पर्यावरण सुरक्षा,सामाजिक सुरक्षा,आर्थिक सुरक्षा एवं जागरूकता पर अपनी भावनाओं को विभिन्न रंगों,रेखाओं और आकार से चित्रों में उतारा।छात्राओं ने पोस्टर पर अंकित अपने संदेशों द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के विविध पक्षों से समाज को जागरूक किया।प्रकोष्ठ संयोजिका डॉ निशा मोदी ने पोस्टर प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए छात्राओं को संदेश दिया

 “जीवन स्वर्णिम अवसर है,

इसको यूं ही नहीं खोना।

सुंदर भविष्य से पहले,

तुम स्वयं सुरक्षित होना।”

पोस्टर प्रतियोगिता के परिणाम 

प्रथम स्थान-शीतल पाटीदार

द्वितीय स्थान -पूर्णिमा सोलंकी

तृतीय स्थान-सिमरन राठौर एवं किरण आवासे 

पोस्टर प्रतियोगिता को कार्यरूप देने में भारतीय परंपरा प्रकोष्ठ समिति डॉ निधि गुप्ता,श्रीमती शोखी गुप्ता एवं डॉ आकांक्षा सिंघल की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।प्रतियोगिता में चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ कुमकुम भारद्वाज एवं डॉ अंतिमबाला शास्त्री निर्णायक रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts