भारत ने आस्ट्रेलिया से 2023 का लिया बदला
चैम्पियन ट्राफी में आस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा कर किया फाइनल में प्रवेश
दुबई,एजेंसी। जैसे की पहले से ही उम्मीद की जा रही है। देश के करोड़ों देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए भारत ने दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान मेंआईसीसी वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया । जीत का छक्का के एल राहुल ने लगाया। मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार विराट कोहली को दिया गया। भारत ने आस्ट्रेलिया ने 2023 का बदला लिया है। जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। भारत की जीत के साथ भारत में जीत जश्न मनाया जा रहा है। सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने चेज मास्टर विराट कोहली, जिन्होंने 84 रन की बेहद अहम पारी खेली।
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल में कोहली ने रन चेज में 3 बड़ी साझेदारियां भी कीं। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 91, अक्षर पटेल के साथ 44 और केएल राहुल के साथ 47 रन जोड़े। इन्हीं पार्टनरशिप ने रन चेज को आसान बनाया। आखिर में हार्दिक पंड्या ने तेजी से 28 रन बनाए और केएल राहुल ने छक्का मारकर जीत दिलाई। वे 42 रन बनाकर नाबाद लौटे।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 265 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया से कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73 और एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए। इंडियन बॉलर्स ने ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया। मोहम्मद शमी ने 3, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।
No comments:
Post a Comment