एनटीपीसी के डीजीएम की गोली मारकर हत्या

हजारीबाग (एजेंसी)। झारखंड में राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) के वरिष्ठ पदाधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक हजारीबाग में पदस्थापित एनटीपीसी के उपमहाप्रबंधक (डीजीएम) कुमार गौरव को अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े मौत की नींद सुला दिया। सूत्रों की माने तो उक्त घटना थाना क्षेत्र के फतहा के पास आज सुबह करीब 9:30 बजे हुई फिलहाल अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। कुमार गौरव एनटीपीसी के केरेडारी स्थित कार्यालय में तैनात थे। आज शनिवार की सुबह वे ऑफिस जा रहे थे तभी रास्ते में हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। इस घटना में कुमार गौरव गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
 बताया जा रहा है कि कुमार गौरव की पीठ में गोली लगी थी। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो मौके पर पहुंचे जिसके बाद कुमार गौरव को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुमार बिहार के नालंदा जिले के निवासी थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts