के एमसी में लैंप लाइटिंग व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 

 मेरठ। बागपत रोड स्थित केएमसी  कॉलेज ऑफ नर्सिग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेज  में बी.एस.सी. नर्सिग, जी.एन.एम. तथा ए.एन.एम.प्रथम नव वर्ष  के विद्यार्थियाें के लिए 17वाँ लैम्प लाईटिंग एवं -रु39यापथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। 

 मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. आर.सी. गुप्ता, प्राचार्य, लाला लाजपत राय मैमोरियल  मेडिकल कॉलेज व डीन फैकल्टी ऑफ मेडिकल साइंसेज, चौ. चरण सिंह विवि तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिव कुमार राणा  कवयित्री डॉ. शुभम त्यागी  (प्रोफेसर, आर.जी. डिग्री कॉलेज), नीता  (सुप्रसिद्ध लोक गायिका) रहे।

 इस दौरान मुख्य अतिथि ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत एएनएम व जीएनएम के छात्र-छात्राओं को टेबलेट का विवरण किया। कार्यक्रम का शुभाारंभ मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. आर सी गुप्ता व डीन फैकेल्टी ऑफ मेडिकल सांइसेज व भाजपा नेता शिव कुमार राणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर  किया।

 बी.एस.सी. नर्सिंग पाँचवे सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न राज्यों की संस्कृति को एक नृत्य के द्वारा दर्शाया गया।बीएससी नसिंग, जीएनएम, एएनएम प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं ने हाथ में कैंडल लेकर निस्वार्थ सेवा करने का सकल्प लिया। उप-प्रधानाचार्य ऐलन क्लेक्सी ने सभी छात्र एवं छात्राओं को शपथ दिलायी गयी। 

 अपने सम्बाेधन में मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आर सी गुप्ता ने शुभकामनाए देते उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कठिन परिश्रम करने सलाह दी । डा सुनील गुप्ता ने नर्सिग व उसके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस दौरान प्रतिभाशाली छात्र -छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन फीजियोथैरेपी विभाग की डा. उमरा खान व नर्सिग टयूटर अनुकृति शर्मा ने किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts