मेरठ  से रोडवेज की बस में गयी  महिला के पास से  4 पिस्टल मिली  जांच में जुटी एसटीएफ 

केसरबाग पहुंचने पर  यात्रियों ने  महिला की सदिग्ध देख पुलिस को सूचित 

 मेरठ।  मेरठ के सोहराब गेट डिपो की बस में सवार महिला यात्री के पास  4  पिस्टल  1.30 लाख की नकदी मिली 4 पिस्टल  मिलने से मेरठ का एसटीएफ व एसओजी सतर्क हो गया है। महिला के तार  हथियार  संगठनाें से जोड़  एसटीएफ देख रही है। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को सोहराबगेट बस डिपो से लखनऊ जाने वाली बस में एक  हिजाब पहने महिला चढी थी। उसने लखनऊ तक का टिकट लिया था। बस के अंदर उसने हिजाब  उतार दिया। और मास्क पहन लिया। सुबह के समय जैसे ही बस केसर बाग पहुंची । तभी बस के अंदर से किसी पुलिस को फोन दिया। जैसे ही पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 4 पिस्टल व एक लाख  तीस हजार की नकदी मिली।  इसी बीच यूपी स्पेशल टास्क फोर्स की टीम भी वहां पहुंच गई। एसटीएफ मामले की जांच में जुटी है। महिला यात्री की पहचान जौनपुर जनपद के रुदौली थाना निवासी मुस्कान तिवारी के रुप में की गई है। आशंका जताई जा रही है कि एटीएफ के हत्थे चढ़ी महिला असलहा तस्कर गिरोह की सक्रिय सदस्य है। बाद पता चला कि यूपी एसटीएफ की टीम ने बस में दबिश देकर जिस महिला को धरा है। वह संदिग्ध है। एसटीएफ महिला महिला को अपने साथ लेकर चली गयी। 

 बस चालक मुकेश और परिचालक जाहिद ने बताया कि महिला मेरठ के सोहराब गेट डिपो से बस में सवार हुई थी। महिला ने पहले तो हिजाब पहन रखा था, लेकिन रास्ते में उसने हिजाब उतार दिया था और चेहरे को मास्क से ढक लिया था। पौने सात बजे बस कैसरबाग पर पहुंची, ठीक वैसे ही सादे कपड़ों में आई एसटीएफ टीम बस में चढ़ गई और महिला को अपने साथ लेकर चली गई। वही महिला से4 पिस्टल मिलने से मेरठ की एसटीएफ सक्रिय हो गयी है। वह लखनऊ की एसटीएफ से कोडिनेशन बनाने में जुटी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts