महावीर त्यागी कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में दिखा राेमांच 

 मेरठ। स्थानीय आईटीआई के मैदान में चल रहे महावीर सिंह त्यागी कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज तीन मैच खेले गए। जिसमें टीमों के बीच रोमांच दिखने को मिला। 

पहला मैच पहला मैच एन आर  ब्रदर और टेक टाइटंस के बीच में खेला गया जिसमें टैग टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 209 रन बनाए. जवाब में नर ब्रदर की टीम 166 रनस पर ऑल आउट हो गई।दूसरा मैच अमेरिका क्रिकेट क्लब और स्पोर्ट्स के बीच में खेला गया जहां अमेरिका क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हो अमेरिकन क्लब ने 20 ओवर में 208 रन बनाएं जवाब में भारत की टीम ने 19 पॉइंट चार ओवर में ₹212 बनाकर मैच जीत लिया। तीसरा मैच राय स्पोर्ट्स और रॉयल गरुड़ के बीच में खेला गया जिसमें राय  स्पोर्ट्स में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए राय स्पोर्ट्स की टीम ने 197 बनाए जवाब में रॉयल गरुड़ की टीम 162 रनस बना कर ऑल आउट हो गई।आज के मुख्य अतिथि  राज कुमार शर्मा वरिष्ठ क्रिकेटर और एचडी जैन क्योर फार्मा रहे मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर आयोजक सचिव अतर अली और शोभित त्यागी के द्वारा सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts