सामाजिक संदेश एवं पौराणिक स्थल साइकिल यात्रा का भव्य आयोजन

मेरठ।चौधरी चरण सिंह विवि, द्वारा आयोजित सामाजिक संदेश एवं पौराणिक स्थल साइकिल यात्रा का भव्य एवं ऐतिहासिक समापन रविवार को हुआ। इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय संस्कृति, पौराणिक स्थलों एवं ऐतिहासिक धरोहरों के प्रति जागरूकता फैलाना, सामाजिक एकता को प्रोत्साहित करना तथा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था।

यात्रा का शुभारंभ – श्वेतांबर धर्मशाला, हस्तिनापुर से प्रस्थान प्रातः 6:00 बजे, सभी प्रतिभागी स्नान, ध्यान एवं वंदना करने के पश्चात जलपान कर यात्रा के लिए रवाना हुए। इस यात्रा में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।साइकिल यात्रा का पहला पड़ाव महान योद्धा कर्ण द्वारा स्थापित कर्ण मंदिर था, जो मराठा शैली की स्थापत्य कला का अद्भुत उदाहरण है। यहां पूजा-अर्चना एवं ऐतिहासिक महत्व पर चर्चा की गई।इसके बाद यात्रा अष्टपद, हस्तिनापुर पहुंची, जहां भ्रमण के दौरान प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा ने प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव एवं जम्मू द्वीप के विषय में विस्तृत जानकारी दी।इसके पश्चात, यात्रा कर्णवास पहुंची, जहां प्रतिभागियों ने ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन किया।यात्रा का अगला प्रमुख पड़ाव श्रृंग ऋषि आश्रम, परीक्षितगढ़ था। प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा ने बताया कि ऐसा माना जाता है कि कलयुग की शुरुआत यहीं से हुई थी, जब श्रृंग ऋषि ने राजा परीक्षित को श्राप दिया था।इसके पश्चात, यात्रा आलमगीरपुर, बडला पहुंची, जहां ग्राम प्रधान सोनम एवं उनके पति पपीत ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। गांव के प्राथमिक विद्यालय में शहीद दिवस मनाया गया, जिसमें प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा ने शहीद भगत सिंह के जीवन एवं बलिदान पर विस्तार से चर्चा की।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की ओर से प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को अध्ययन सामग्री, किट एवं पुस्तकें वितरित की गईं। यह पहल गांव के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई।इसके पश्चात यात्रा बहादुरपुर पहुंची, जहां ग्रामवासियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया एवं विश्वविद्यालय को धन्यवाद पत्र भेंट किया। ग्रामीणों ने विश्वविद्यालय द्वारा इस पहल को गौरवपूर्ण एवं प्रेरणादायक बताया।यात्रा गांधारी तालाब पहुंची, जहां इसका ऐतिहासिक महत्व एवं इसके पौराणिक संदर्भों पर चर्चा की गई।शाम 6:45 बजे, यात्रा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय पहुंची, जहां अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ यात्रियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष प्रो. नीलू जैन गुप्ता एवं समन्वयक प्रो. कृष्णकांत शर्मा ने प्रशासन एवं पुलिस विभाग का धन्यवाद किया, जिन्होंने यात्रा के दौरान सुरक्षा एवं सुचारु व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर बीरपाल सिंह, प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, डॉक्टर दुष्यंत चौहान, डॉ. योगेंद्र गौतम, डॉ. अनिल यादव, डॉ. प्रवीण कुमार, इंजीनियर मनीष मिश्रा, विवेक सिद्धू , सर्वोत्तम शर्मा, मुनीश शर्मा, वीरेंद्र नेगी, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं यात्रा के साथ विश्वविद्यालय स्वस्थ केंद्र की एक एम्बुलेंस तथा स्वास्थ केंद्र की टीम यात्रा के दौरान साथ रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts