दुल्हा पिटाई प्रकरण को लेकर  सपाईयों की एडीएम से तीखी नोंक झाेेंक 

मेरठ। सरधना के कालिंदी में बारात में दबंगों द्वारा दुल्हे की पिटाई प्रकरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने वाले सपाईयों की डीएम को इस मामले में ज्ञापन देने को लेकर एडीएम से तीखी नोंक झोंक हो गयी। सपाई डीएम को ज्ञापन देने के लिये अड़े थे। इस बात को लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ। इस दौरान एक सपाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 

जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों सपाई नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सपाईयों का आरोप था भाजपा सरकार में दलित सुरक्षित नहीं है। इसका उदाहरण सरधना गांव कालिंदी है जहां पर दबंगों ने गांव में आयी दलिताे बारात के साथ मारपीट करते हुए दुल्हे व उसकी बहन के साथ मारपीट करते हुए बारात में आई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की।  लेकिन अभी इस मामले में आरोपियों पर कठेार कार्रवाही नहीं गयी है। सपाई के हंगामें को देखे सिटी मजिस्ट्रेट नवीन श्रीवास्तव ज्ञापन लेने पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने उन्हें ज्ञापन देने से मना कर दिया। एडीएम राजस्व व वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी और एसीएम पंकज सिंह भी मौके पर आए। कार्यकर्ता डीएम को ही ज्ञापन देने पर अड़े रहे।कलेक्ट्रेट परिसर का रास्ता अवरुद्ध होने पर एसीएम ने कार्यकर्ताओं को धरना स्थल पर बैठने को कहा। इसी दौरान एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह से पार्टी कार्यकर्ता शेरा जाट की तीखी बहस हो गई। एडीएम ने शेरा को गिरफ्तार करने का आदेश दिया।स्थिति को देखते हुए पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। हंगामे के बाद जिला अध्यक्ष के हस्तक्षेप से तीन-चार लोगों का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला। शेरा को हिरासत से छोड़ दिया गया।बाद में शेरा ने जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी पर प्रशासन से मिलीभगत का आरोप लगाया। इस पर जिला अध्यक्ष और उनके समर्थक भड़क गए। दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts