विवि में नमाज प्रकरण
आरोपी छात्र समेत तीन सुरक्षाकर्मी निलंबित
मेरठ। आईआईएमटी विवि परिसर में फुॅटबाल मैदान में मुस्लिम छात्रों द्वारा सामुहिक नमाज अदा करने के मामले में विवि कदम उठाते हुए आरोपी छात्र समेत तीन सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलबिंत कर दिया है।
बता दें आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिसर में नमाज पढ़े जाने का वीडियो सामने आया था। इस प्रकरण की जांच करने के लिए गठित कमेटी ने तथ्यों की जांच करते हुए पाया कि आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिसर में इस प्रकार नमाज पडने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से किसी भी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। यह छात्रों द्वारा किया गया स्पॉन्टेनिअस् (Spontaneous) कार्य है।
विश्वविद्यालय प्रशासन के संज्ञान में लाए बिना विश्वविद्यालय परिसर में नमाज पढ़ना और उसकी वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का उद्देश्य विश्वविद्यालय में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडने व आपसी वैमनस्य को बढ़ावा देना प्रतीत होता है।इस प्रकरण में मुख्य आरोपी छात्र खालिद प्रधान (खालिद मेवाती) को जांच समिति ने पक्ष रखने के लिए बुलाया था मगर यह जांच समिति के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ।इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए आईआईएमटी विवि प्रशासन ने मुख्य आरोपी छात्र खालिद प्रधान (खालिद मेवाती) को विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया गया है। इस प्रकरण में तीन सुरक्षाकर्मियों को भी निलंबित किया गया । आईआईएमटी विवि प्रशासन की ओर से पुलिस और प्रशासन से अपील है की आरोपी छात्र खालिद प्रधान (खालिद मेवाती) के विरूद्ध उपयुक्त वैधानिक / कानूनी करवाई की जाए।
No comments:
Post a Comment