मॉरीशस पहुंचे पीएम मोदी, हुआ जोरदार स्वागत
पोर्ट लुइस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे। हवाई अड्डे पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
श्री मोदी बुधवार को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। श्री मोदी ने अपने मॉरीशस समकक्ष द्वारा किए गए स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मॉरीशस पहुंच गया हूं। मैं अपने मित्र पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का हवाई अड्डे पर स्वागत करने के लिए आभारी हूं।
उन्होंने कहा कि यह यात्रा एक मूल्यवान मित्र से मिलने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते तलाशने का एक शानदार अवसर है। आज मैं राष्ट्रपति धरम गोखूल, प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मिलूंगा और शाम को एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करूंगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स पर पोस्ट किया नमस्ते मॉरीशस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मॉरीशस में गर्मजोशी और उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया! एक विशेष भाव में प्रधानमंत्री रामगुलाम ने हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया।
बता दें कि मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने वाले है। इसका आयोजन 12 मार्च को किया जाना है। भारतीय सशस्त्र बल की टुकड़ी भारतीय नौसेना का युद्धपोत और भारतीय वायु सेना की आकाश गंगा ‘स्काईडाइविंग टीम’ भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेगी।
पीएम मोदी ने मॉरीशस के लिए रवाना होने से पहले कहा कि ये यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच संबंधों में एक नया और उज्ज्वल अध्याय जोड़ने में मदद करेगी। सागर विजन के जरिए हिंद महासागर क्षेत्र में विकास और सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर भी जोर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment