मेरठ कॉलेज में हुआ चार दिवसीय एनएसएस शिविर प्रारंभ
मेरठ। मंगलवार मेरठ कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना 2025 के चार दिवसीय शिविर के अन्तर्गत प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । इसका शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर सिंह द्वारा किया गया, प्राचार्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्त्व और विद्यार्थियों को एक बेहतर एवं कुशल नागरिक बनने पर जोर दिया ।
इस योजना के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा छात्रों को योगाभ्यास सिखाया गया और उसके महत्त्व पर प्रकाश डाला गया ।इस शिविर में सामुदायिक समस्याओं और उनके निदान पर प्रकाश डालते हुए विधार्थियों ने प्रण किया कि वे समाज में बदलाव लाने और सामाजिक समस्याओं को अपने स्तर से समाधान का प्रयास करेंगे । इस शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारियों प्रोफेसर गार्गी पचौरी, डॉक्टर धीरेन्द्र प्रताप सिंह और डॉक्टर सुधीर मलिक के द्वारा किया गया । इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया ।
दूसरी तरफ सृजन 2025 में आज एकल गायन प्रतियोगिता हुई। इसमें बी कॉम एलएलबी के ऋतिक शर्मा अव्वल रहे। वहीं, एमएड के ललित ने द्वितीय तथा बीएससी कंप्यूटर साइंस के छात्र हैप्पी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सुभारती विश्वविद्यालय के प्रो सचिन कौशिक एवं आर जी कॉलेज की प्रो स्वाति जज रहीं।
No comments:
Post a Comment