अनूप जलोटा ने लिया मौलाना का गेट अप, ट्रोल हुए

मुंबई। भजन गायक अनूप जलोटा अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में सिंगर ने एक पोस्ट शेयर की तस्वीरों में उनका लुक चेंज नजर आ रहा है। अनूप इन तस्वीरों में इस्लामिक धर्म गुरु के गेट अप में नजर आ रहे हैं। फोटोज को देखने के बाद सिंगर को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
अनूप जलोटा तस्वीरों में ग्रीन कलर के कपड़े पहने नजर आ रहे हैं। उनका पूरा लुक मौलाना जैसा है, वह बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ हरे रंग की माला और टोपी पहने दिखाई दे रहे हैं। सिंगर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीरें शेयर की हैं। जिसके बाद से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।
अनूप जलोटा ने यह लुक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत देश है मेरा’ के लिए लिया है। फिल्म में अनूप जलोटा एक मौलाना का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग नासिक में की जा रही है। इसके साथ ही अनूप एक दूसरी फिल्म जय अन्नपूर्णा मैया की शूटिंग भी नासिक में ही कर रहे हैं। इस फिल्म में वह हिंदू व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं। सिंगर ने दोनों फिल्मों के लिए अलग-अलग गेट अप लिया है। दोनों की तस्वीरें उन्होंने कैप्शन के साथ शेयर की हैं। सोशल मीडिया यूजर्स के भी तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कुछ लोग उनके इस लुक को लेकर हंसी-मजाक कर रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts