जीआरपी ने शातिर बदमाश को दबोचकर सवा दो लाख के जेवर बरामद किए
गाजियाबाद। जीआरपी टीम ने चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश से सोने के जेवर बरामद किए गए हैं। बरामद जेवरों की कीमत लगभग सवा दो लाख रुपये है। पकड़ा गया आरोपी ट्रेन और स्टेशन पर यात्रियों का सामान चोरी करता है।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक नवरत्न गौतम ने बताया कि चेकिंग के दौरान टीम ने एक शातिर बदमश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने अपना नाम सुरेंद्र उर्फ झबरू निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली बताया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए बदमाश से सोने की चेन, मंगलसूत्र और पाजेब बरामद की गई है। बरामद ज्वैलरी की कीमत 2.20 लाख रुपये हैं।
उन्होंने बताया कि बरामद सामान के संबंध में जीआरपी में पूर्व में ही दो केस दर्ज हैं। पकड़ा गया आरोपी दिल्ली, गाजियाबाद के रेलवे स्टेशनों पर और चलती ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल, बैग, ज्वैलरी और कीमती सामान चोरी करता है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment