इटली में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले योग गुरू विकास गोस्वामी को किया सम्मानित

मेरठ। दीवान चंद एन्क्लेव में आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में योग गुरु विकास गोस्वामी को सम्मानित किया गया। गोस्वामी ने हाल ही में इटली में अपना 29वां विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है। उन्होंने अपने अद्वितीय प्रदर्शन से गिनीज वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज कराया है।

मेरठ व्यापार संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज मित्तल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने अपने विचारों से उपस्थित लोगों में उत्साह और प्रेरणा का संचार किया। कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। इनमें आदेश शर्मा, दीपक तोमर, संजय दहर, पंकज भटनागर, गौरव, संदीप तलियान, वकील शैली पवांर और रीना बालियान शामिल थे। दीवान चंद एन्क्लेव की समिति के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।विकास गोस्वामी के योग प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया। उनके रिकॉर्ड्स ने यह संदेश दिया कि कठिन परिश्रम और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। सभी अतिथियों ने उनके योगदान की सराहना की। भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया गया।इस आयोजन ने साबित किया कि विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के एकजुट होने से समाज में सकारात्मक बदलाव आता है। ऐसे कार्यक्रमों से समाज में नवोन्मेष और प्रेरणा को बढ़ावा मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts