दोस्त ने ऑटो चालक को पेचकस घाेंपकर उतारा मौत के घाट
दोनो के बीच विवाद के चलते एक ने दिया घटना को अंजाम
गाजियाबाद। गाजियाबाद में क्रासिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र दो दोस्तों में विवाद हो गया। जिसके चलते एक ऑटो चालक के पेट में पेचकस घोंपकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए आरोपी की तलाश आरंभ कर दी है।
गुरुग्राम निवासी शिवम (23) दोस्त से मिलने क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की बागू कालोनी में आया था। जहां दोनों दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।बताया गया कि विवाद के दौरान आरोपी दोस्त ने शिवम के पेट में पेचकस घोंप दिया। घायल शिवम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार की सुबह शिवम की मौत हो गई है। शिवम मूल रूप से फिरोजाबाद का रहना वाला था। आरोपी की तलाश में दबिशें दी जा रही है।
No comments:
Post a Comment