मेरठ प्रेस क्लब में पत्रकारों पर चढ़ा होली का सरूर
मनमुटाव भूल कर किया जमकर डांस
मेरठ। मेरठ प्रेस क्लब में वर्षों बाद होली का उत्सव इस बार खास अंदाज में मनायागया। पत्रकारों ने रंग-गुलाल उड़ाकर, गानों पर झूमकर और हास्य-व्यंग्य से भरे माहौल में उत्सव को यादगार बना दिया। वरिष्ठ पत्रकारों से लेकर युवा संवाददाताओं तक सभी ने मंच पर ठुमके लगाए, जिससे प्रेस क्लब में बरसों बाद ऐसी उमंग और उल्लास देखने को मिला।
होली मिलन समारोह को खास बनाने की योजना बनाई गई थी। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार केके शर्मा ने इस आयोजन को भव्य बनाने की अपील की, जिसे सभी ने समर्थन दिया। इसके बाद, पत्रकारों ने होली के दिन जमकर धमाल मचाया और विनोद गोस्वामी, रवि विश्नोई समेत अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने भी डांस कर माहौल में रंग भर दिया।
इस बार प्रेस क्लब में एक इंटरटेनमेंट ग्रुप को भी आमंत्रित किया गया, जिसने अपनी प्रस्तुतियों से आयोजन को और भी शानदार बना दिया। पत्रकारों के लिए यह दिन सिर्फ रंग खेलने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि गीत-संगीत और नृत्य का भी भरपूर आनंद लिया गया।मेरठ प्रेस क्लब के पुनः सक्रिय होने के साथ, यह होली मिलन समारोह पत्रकारों के लिए एकजुटता का प्रतीक बन गया। लंबे समय बाद प्रेस क्लब में ऐसा जोश और उल्लास देखने को मिला, जिसने सभी को पुराने दिनों की याद दिला दी।
No comments:
Post a Comment