यूपी में शराब पर बंपर ऑफर का विरोध:एक बोतल पर एक फ्री के खिलाफ आप का प्रदर्शन
मेरठ। प्रदेश में शराब पर चल रहे बंपर ऑफर के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया है। पार्टी के पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका और मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने इस मुद्दे को उठाया है।
सोमेंद्र ढाका ने कहा कि योगी सरकार की यह योजना समाज को नैतिक रूप से कमजोर कर रही है। यह राज्य के करोड़ों नागरिकों के स्वास्थ्य और भविष्य के लिए खतरनाक है। अंकुश चौधरी के अनुसार यह ऑफर गरीबों और युवाओं को नशे की लत में डालने की साजिश है।
आप ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन सौंपा है। पार्टी ने मांग की है कि शराब पर दिए गए बंपर ऑफर को तुरंत समाप्त किया जाए। पार्टी का कहना है कि यह योजना युवाओं को मेहनत और शिक्षा की बजाय नशे की ओर ले जा रही है।प्रदेश की कई शराब दुकानों पर इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए भीड़ जुट रही है। इससे कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा बना हुआ है। आप ने राज्यपाल से इस मामले को गंभीरता से लेने और योगी सरकार के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।
इस दौरान पश्चिमी प्रांत महासचिव मनीष सिंह, महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फुरकान त्यागी, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, जिला सचिव नीलम शर्मा, शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हेम कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक गुरमिंदर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कपिल शर्मा, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, किठौर विधानसभा अध्यक्ष राहुल चौधरी, मेरठ दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष सलीम मंसूरी, फलक चौहान, जिला कोषाध्यक्ष रियाज खान, जिला सचिव कृष्ण शर्मा, यासीन मलिक, वैभव मलिक, विनय आनंद, रोबिन व इसरार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment