पीवीवीएनएल ने अमरोहा में पकड़ी 1200केवीए की बिजली चोरी 

मैसर्स न्यूफार्म फोजन प्रा. लि. के परिसर में टीम ने मारा औचक छापा 

उपयोगकर्ता पर, विद्युत चोरी की धाराओं मे एफ.आई.आर. दर्ज

मेरठ। पीवीवीएनएल ने अमरोहा के धनौरा में एक कंपनी पर औचक छापेमारी में 1200केवीए की बिजली चोरी पकडी है। कंपनी के संचालक दिव्यांश अग्रवाल पर एफआरआई दर्ज करायी गयी है। छापेमारी से अमरोहा में हड़कंप मचा हुआ है। 

 एमआरआई विश्लेषण रिपोर्ट के आधार पर, विभागीय टीम द्वारा अमरोहा रोड धनौरा में, मैसर्स न्यूफार्म फोजन प्राईवेट लिमिटेड के परिसर पर औचक छापा मारा गया, जिसमें प्लान्ट में 1200 के.वी.ए. की बडी विद्युत चोरी पकडी गई।  शुक्रवार  को मुख्य अभियन्ता (वि.) गजरौला क्षेत्र, गजरौला के निर्देशन में, अधिशासी अभियन्ता परीक्षण खण्ड अमरोहा एवं अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड गजरौला की संयुक्त टीम द्वारा, मैसर्स न्यूफार्म फोजन प्राईवेट लिमिटेड प्रोप्राइटर  दिव्यांशु अग्रवाल पुत्र  अजय कुमार साईट पक्खरपुर, अमरोहा रोड, धनौरा के परिसर में चैकिंग की गयी।

चैकिंग में जाँच करने पर, पाया गया कि उपभोक्ता द्वारा मीटरिंग क्यूविकल/पिल्फर के सी.टी. चैम्बर बॉक्स, मीटर बॉक्स की लगी सीलों को टेम्पर्ड करके तथा पोल मीटर के सी.टी. टर्मिनल कवर की सील तोड कर, अवैध वायर/शन्ट के द्वारा तीनों सी.टी. की सैकेन्ड्री टर्मिनल को शार्ट करके / बाईपास करके, विद्युत चोरी की जा रही थी। मौके पर राजेश कुमार मुख्य अभियन्ता गजरौला क्षेत्र, गजरौला द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया है, मुख्य अभियन्ता ने बताया कि उपभोक्ता के विरूद्ध धारा 135 (ए) में सीधे विद्युत चोरी के सापेक्ष, विभाग द्वारा पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज करवा दी गई है एवं मैसर्स न्यूफार्म फोजन प्राईवेट लिमिटेड पर, नियमानुसार राजस्व निर्धारण की कार्यवाही की जा रही है।

इस संबंध में प्रबन्ध निदेशक  ईशा दुहन आई.ए.एस. ने बताया कि विभाग विद्युत चोरी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही कर रहा है, चोरी बाहुल्य संवेदनशली क्षेत्रों पर आकास्मिक छापे डालने एवं विद्युत चोरी करने वालों पर एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं। प्रबन्ध निदेशक ने विद्युत चोरी रोकने मे उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है, उन्होंनें कहा है कि विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।

चैकिंग के दौरान  संजय कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत परीक्षण खण्ड-अमरोहा, नीरज सिंह यादव अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-गजरौला, राजन सिंह उपखण्ड अधिकारी विद्युत उपखण्ड-धनौरा, जयप्रकाश सहायक अभियन्ता (मीटर) गजरौला, पुनीत सोनी सहायक अभियन्ता (मीटर) द्वितीय-अमरोहा, विकास कुमार अवर अभियन्ता (मीटर) गजरौला, अमित कुमार विमल अवर अभियन्ता 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र मलेशिया,  गणेश मीटर परीक्षक गजरौला एवं चंचल कुमार लाईनमैन (संविदाकर्मी) उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts