महाकुंभ से रोडवेज ने कमाए 9 करोड़ रूपये
22.78 लाख किलोमीटर की दूरी तय कर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया
आगरा के बाद प्रदेश मेरठ रीजन दूसरा स्थान पर रहा
मेरठ। प्रयागराज में समाप्त हुए महाकुंभ में यात्रियों को ढोने के मामले में मेरठ रीजन दूसरे स्थान पर रहा है। जबकि आगरा रीजन प्रदेश में पहले स्थान पर रहा। मेरठ ने 9 करोड़ कमाए तो आगरा रीजन ने 11.63 करोड़ कमाए । यह आंकडे लखनऊ से जारी किए गये है। ेेे
मेरठ की बात करें तों महाकुंभ में लोगों को लाने व ले जानरे के लिए रोडवेज ने प्रदेश भर से बसों को लगाया था।मेरठ रीजन से 510 बसों को भी महाकुंभ के लिए लगाया गया था। मेरठ रीजन की बसों ने 22.78 लाख किलोमीटर की दूरी तय कर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया। इससे मेरठ रीजन को 9 करोड़ रूपये की आमदनी हुई। जबकि आगरा रीजन से लगाई 430 बसों से उसे 27.63 लाख किलोमीटर की दूरी तय कर 11.63 कराेड़ की आमदनी हुई।
रीजनल मेरठ परिक्षेत्र के संदीप कुमार नायक ने बताया महाकुंभ के लिए मेरठ रीजन को प्रदेश सरकार की ओर से जो जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। उसे उनसे पूरा किया।बस स्टाफ ने नियमित बसों को सचांलन कर श्रद्धालुओं को मेला स्थल तक पहुंचा फिर उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचा। यूपी में जहां आगरा रीजन ने पहला स्थान प्राप्त किया तो मेरठ रीजन दूसरे पायदान पर रहा।
No comments:
Post a Comment