कैंट बोर्ड ने 308 दुकानों के किराये में की बढ़ोतरी, बैठक में मिली मंजूरी, एक अप्रैल से लागू

ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे की अध्यक्षता में कैंट बोर्ड की बैठक संपन्न, 

कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने सफाई व्यवस्था व अन्य मामलों में नाराजगी जताई 

मेरठ। मंगलवार को स्पेशल बोर्ड बैठक ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें कैंट बोर्ड मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन ने छावनी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाने व विभाग में स्टाफ/कर्मचारियों की भर्ती, 20 ई-रिक्शा मेंटीनेंस 19 सड़कें निर्माण, 308 दुकानों पर किराया बढ़ाया व रेलवे पर सर्विस चार्ज वसूली सहित विभिन्न मुद्दे सदन में प्रस्तावित किए।

 बैठक में चर्चा के बाद ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे ने प्रस्तावो पर मंजूरी दी जिसमें स्किल्ड व अनस्कील 240 स्टाफ कर्मचारियों की भर्ती टेंडर श्रीराम कनैक्शन कम्पनी को 7 करोड में एक वर्ष के लिए दिया गया वहीं रिटायर कैपेबल कर्मचारियों की भर्ती जिसमें स्कील्ड कर्मचारी को 20 हजार व अनस्कील कर्मचारी को 12 हजार वेतन दिया जाएगा पर मंजूरी देते हुए निखिल देशपांडे ने कहा इनमें वो ही कर्मचारी हो जिनका रिकार्ड साफ सुथरा रहा हो। इसके अलावा 30 सफाई संविदा कर्मियों की भर्ती वार्ड 1,2,3 के लिए मंजूरी दी गई, 20 ई-रिक्शा मेंटीनेंस के लिए 10 लाख 90 हजार का ठेका हाटेज इंडिया को दिया गया।

    बैठक में रेलवे पर 12 करोड़ सर्विस चार्ज बैलेंस वसूली पर चर्चा को लेकर सीईओ ने बताया एक ज्वाइंट कमेटी बनेगी जिसमें रेलवे व विभाग के उच्च अधिकारियों शामिल होगें। कैंट बोर्ड ने आबूलेन दिल्ली रोड रोहटा फाटक बाउंड्री रोड सिटी स्टेशन सहित 308 दुकानों पर 15 प्रतिशत टैक्स बढ़ाया जो एक अप्रैल से लागू होगा। इस बैठक में मौजूद कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने एक बार फिर छुटा/आवारा पशुओं अवैध डेयरी व बंगलों में अवैध रूप से चल रहे गैराज के मामले को उठाते हुए कहा लगातार तीन बैठकों में कार्रवाई के लिए कहा जा रहा लेकिन परिणाम शुन्य है। इस पर ब्रिगेडियर ने कहा सभी बंगलों पर सर्वे चल रहा है वहीं अमित अग्रवाल ने कैंट की चरमराई सफाई व्यवस्था व अवैध निर्माण पर दोहरी नीति अपनाएं जाने पर नाराजगी जाहिर की तथा सदर बाजार में सड़कों पर अतिक्रमण हटाने जाने पर जोर दिया। बैठक में मनोनीत सदस्य डॉक्टर सतीश शर्मा आफिस सुपरिटेंडेंट जयपाल सिंह तोमर एई पीयूष गौतम राजस्व अधीक्षक प्रमोद कुमार व राजेश जॉन दिनेश अग्रवाल मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts