सौरभ की हत्या करने लिए किया गया कटर व मीट काटने वाले चाकू का इस्तेमाल 

साहिल ने सीमेंट में शव को जमाने की योजना ,पहले कुछ फिल्मों के सीन  को देखा था 

 मेरठ। थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र के इंन्द्रिरा नगर में  सौरभ की हत्या में नये -नये खुलासे हो रहा है। हिरासत में लिए गये साहिल ने पुलिस केा बताया कि फिल्मों के सीन को देखकर उसके शव को सीमेंट में जमाने की प्लानिंग रची थी। ड्रम में शव को रखने के लिए पहले उसके शव को टाइल्स काटने वाली मशीन व चाकू का इस्तेमाल किया गया। सौरभ जिस प्रकार से हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की । लोग उसे अपने जहन में नहीं पचा पा रहे है। 

पुलिस द्वारा साहिल की गयी पूछताछ में खुलासा हुआ है। उसने पहले सौरभ के सीने में चाकू से वार किया। जिससे सौरभ की मौत हो गयी। क्यों कि ड्रम में शव नहीं आ सकता था। इस लिए उसने  टाइल्स काटने  वाली मशीन से उसके टुकड़े किए। इसके बाद  सीमेंट के घोल में सौरभ के शव व टुकडों को डाल दिया। इसके लिए पहले उसने कई फिल्मों में अजमाए गये सीन को देखा। पहले बेड पर सौरभ की हत्या की गयी । पुलिस ने खुन से सनी चादर को अपने कब्जे में ले लिया है। सवाल यह उठता है पति के मर्चेट नेवी होने के बाद भी मुस्कान आखिरकार साहिद के चंगुल में कैसे फंस गयी। पुलिस भी हैरान है। सीमेंट के घोल में शव को जमाना यह पहला मामला पुलिस के सामने आया है। शव को बाहर निकलने के लिए पुलिस चिकित्सकों  की सलाह तक लेनी पड़ी। 

 अपने सुहाग को प्रेमी के चक्कर में उजाड़ा 

 पति की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने के मामले कई बार पुलिस के सामने आ चुके है। लेकिन इस तरह का यह पहला मामला प्रकाश में आया है। वर्ष 2019  थाना गंगानगर में  की एक महिला ने अपने पति की हत्या कर शव को मकान के अंदर फर्श में दबा दिया था । बाद में पुलिस छानबीन में शव को फर्श को खोदकर बाहर निकाला गया । इसी तरह  उसी साल फरवरी माह में वीना नाम की एक महिला ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उसके साथ लूटपाट का प्रयास किया। विराेध करने पर पति को गोली मार दी गयी। लेकिन जब पुलिस ने छानबीन की तो मामला दूसरा निकला। वीना ने अवैध संबधों के चलते प्रेमी रोहित के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा।इस साल फरवरी माह में थाना जानी क्षेत्र म के कुसेडी गांव में संगीता नाम की महिला  ने अपने प्रेमी अवनीश वह बहन पूनम  के साथ मिलकर पति को बीच रास्ते से हटाया । 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts