सीसीएसयू में दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस, इंडस्ट्री 6.0 और नई टेक्नोलॉजी पर होगी चर्चा

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के सर छोटू राम इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी संस्थान में 6-7 मार्च 2025 को इंडस्ट्री 6.0: ट्रांसफॉर्मिंग द ग्लोब फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर (आईसीआईटीजीएसएफ-2025) पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से होगा, जिसमें भारत और विदेशों के कई जाने-माने वैज्ञानिक, शिक्षाविद और इंडस्ट्री के विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे।

 मीडिया को जानकारी देते हुए  संस्थान के निदेशक प्रो. नीरज सिंघल ने बताया कि यह सम्मेलन उद्योग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हो रहे नए बदलावों को समझने और अपनाने पर केंद्रित होगा। इसमें इंडस्ट्री 6.0, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), स्मार्ट मशीनें, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), साइबर सिक्योरिटी, डेटा साइंस, सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी (हरित और पर्यावरण हितैषी तकनीक) और कृषि व औद्योगिक विकास में टेक्नोलॉजी के उपयोग जैसे विषयों पर चर्चा होगी।

क्या है इंडस्ट्री 6.0?

इंडस्ट्री 6.0, आधुनिक उद्योगों की छठी पीढ़ी का संकेत है, जहां टेक्नोलॉजी का उपयोग सिर्फ उत्पादन बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा बचत और मानव कल्याण के लिए भी किया जाता है। यह नई औद्योगिक क्रांति इंटेलिजेंट मशीनों, रोबोटिक्स, ऑटोमेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकों पर आधारित होगी, जो उत्पादन प्रक्रिया को अधिक कुशल, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनाएगी। इस कॉन्फ्रेंस में इसी विषय पर गहराई से चर्चा होगी।इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के संरक्षक कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, प्रो-वाइस चांसलर प्रो. मृदुल कुमार गुप्ता, निदेशक अकादमिक प्रो. संजीव कुमार शर्मा, डीन इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी प्रो. संजय कुमार भारद्वाज, डीन साइंस प्रो. जयमाला, निदेशक रिसर्च प्रो. बीरपाल सिंह और संस्थान के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. अनिल कुमार मलिक हैं।

इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रो. वी.एन. अत्रि (डायरेक्टर, इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंडो-पैसिफिक स्टडीज), सूर्य प्रकाश टोंक (उद्योगपति एवं समाजसेवी)विशेष अतिथिडॉ. पंकज जैन (अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती, मेरठ) अजय गुप्ता (उद्योगपति एवं समाजसेवी)इसके अलावा, कई प्रतिष्ठित विशेषज्ञ मुख्य वक्ता के रूप में विचार साझा करेंगे, जिनमें डॉ. अरुण के. चौधरी (वैज्ञानिक, मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी, भारत)डॉ. वोज्शेक कोवाल्स्की (इंस्टीट्यूट ऑफ ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स, पोलैंड)सुश्री भावना बिदानी (ईटन इलेक्ट्रिक लिमिटेड, यूके)प्रो. हदास मामाने स्टेनफील्ड (हेड, स्कूल ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग, यूनिवर्सिटी ऑफ तेल अवीव, इज़राइल)प्रो. दिलीप कुमार शर्मा (जीएलए यूनिवर्सिटी, मथुरा)इस सम्मेलन में शोधकर्ता, छात्र और इंडस्ट्री के लोग नवीनतम टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री 6.0 के कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करेंगे। जिसमें  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग – कैसे ये तकनीक उद्योगों में क्रांति ला रही हैं? साइबर सुरक्षा – बढ़ते डिजिटल युग में डेटा को सुरक्षित कैसे रखा जाए? ग्रीन टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबल इंजीनियरिंग – उद्योगों को पर्यावरण के अनुकूल कैसे बनाया  जाए? डिजिटल ट्विन्स – डिजिटल मॉडल कैसे उद्योगों को कुशल बना सकते हैं? स्मार्ट मशीनें और रोबोटिक्स – मानव श्रम को कैसे कम कर सकते हैं?कृषि और इंडस्ट्री में नई टेक्नोलॉजी का उपयोग हो सकता है। 

उन्होेंने बताया कि  सम्मेलन के दौरान सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र, सर्वश्रेष्ठ सार और सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुत करने वालों को विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। इस आयोजन में इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियर एसोसिएशन,इंडियन बैंक,  और इंडियन वाटर सोसाइटी जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं का सहयोग रहेगा।संस्थान के निदेशक प्रो. नीरज सिंघल ने बताया कि यह सम्मेलन आधुनिक उद्योगों और भविष्य की टेक्नोलॉजी को समझने का एक बेहतरीन अवसर होगा। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कई गणमान्य विद्वान, शोधकर्ता, संकाय सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे।इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नीरज सिंघल, डॉ शिवम गोयल ,डॉ अर्पित छाबड़ा , डॉ शोभित सक्सैना ,डॉ गौरव त्यागी,इंजी प्रवीण पवार  मितेंद्र कुमार गुप्ता, इत्यादि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts