उधर ट्रेन हाईजैक में उलझी रही पाकिस्तानी सेना, इधर लड़ाकों ने लूट ली 4 पुलिस चौक

लाहौर,एजेंसी। बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है।ट्रेन हाईजैक को खत्म करने के लिए जहां पाकिस्तान की सेना लगातार ऑपरेशन चला रही है। वहीं बलूचिस्तान के लड़ाकों ने शहरों में पुलिस चौकियों पर हमला शुरू कर दिया है।

बलूचिस्तान पोस्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में शहर के अलग-अलग इलाकों में लड़ाकों ने पुलिस चौकी पर हमला किया और कम से कम 4 चौकियों में लूटपाट मचाई है।रिपोर्ट के मुताबिक लड़ाकों ने पहला हिंदू बहुल मस्तुंग इलाके में बनी पुलिस चौकी पर धावा बोला। यहां पर लड़ाकों ने पहले पुलिस जवानों की पिटाई की और फिर उसे थाने से भगा दिया। पुलिस के थाने से भागते ही हमलावरों ने हथियार लूट लिए।हमलावर इसके बाद खुजदार के नाल क्षेत्र में ग्रोक लेवीज चेकपोस्ट पर धावा बोला। यहां पर लेवीज कर्मियों से मारपीट की और उनके सामान छीन लिए. हमलावर ने खुजदार इलाके के किल्ली सालेह मोहम्मद रोड पर बनी पुलिस चौकी को भी निशाने पर लिया।ओरमारा इलाके में भी लड़ाकों ने पुलिस की पिटाई कर हथियार छीन लिए। पूरे प्रकरण में स्थानीय प्रशासन कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है। अखबार का कहना है कि जिस तरीके से लड़ाके पुलिस को मार रहे हैं, उससे लग रहा है कि पुलिस का नियंत्रण बलूचिस्तान से खत्म हो गया है।

बलूचिस्तान लिबरेशन फोर्स का कहना है कि पाकिस्तान की पुलिस ने जानबूझकर ग्रामीणों को सताने के लिए इस तरह की चौकियां बनवाई है। हम यहां के लोगों के लिए काम कर रहे हैं। उत्पीड़न नहीं होने देंगे।ट

सूत्रों का कहना है कि बलोच आर्मी के लड़ाकों ने पहले पाकिस्तानी सेना को गलत खुफिया जानकारी दी। बलोच आर्मी का कहना था कि उनके लड़ाके क्वैटा में उत्पात मचाएंगे। इसको देखते हुए पाकिस्तान की सेना ने क्वैटा में घेराबंदी की थी, लेकिन बलोच आर्मी ने बलोन में हमला बोल दिया।जिस जगह पर ट्रेन हाईजैक किया गया है, वहां पर जाने के लिए सड़क भी नहीं है। इतना ही नहीं बलोच आर्मी के लड़ाके पहाड़ों पर छिपे हुए है, जिसके कारण ऑपरेशन चलाने में पाकिस्तान की सेना को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।24 घंटे में पाकिस्तान की सेना ने जहां 27 लड़ाके मारे हैं, वहीं बलोच आर्मी ने 30 सैनिकों को मौत की नींद सुला दी है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts