पति का 25 हजार का चूना लगा पत्नी प्रेमी संग फरार 

 मेरठ।  सरधना थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति को चूना लगा दिया। तीन माह के गर्भ से महिला पति के पच्चीस हजार रूपये जेवरात लेकर प्रेमी संग फरार हो गयी। पति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। 

अफजल की तीन साल पहले बागपत जिले के तितरौदा गांव की रहने वाली यासमीन से उसकी शादी हुई थी। पत्नी अक्सर मोबाइल पर किसी से बात करती रहती थी। इस पर उसने कई बार एतराज भी जताया। रात में भी यासमीन मोबाइल पर बातें करती थी।दो दिन पहले वह अपनी नवजात भांजी की मौत के बाद बहन के घर मेरठ गया था। जब वह दोपहर में वापस लौटा तो पत्नी घर में नहीं थी। घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और नकदी भी गायब थी। उसने उसे आसपास तलाश किया। उसके मायके में फोन कर जानकारी ली। लेकिन वह वहां पर भी नहीं पहुंची। थाना इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts