25 मार्च को मेरठ आएंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री
जाग्रति विहार एक्सटेंशन में होगा विशेष कथा का आयोजन
मेरठ। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री मार्च अंत में मेरठ आ सकते हैं। माना जा रहा है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री 25 मार्च से 30 के बीच मेरठ में प्रवास करेंगे। मेरठ के जाग्रति विहार एक्सटेंशन में कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कथा का आयोजन होगा। यहां वो मेरठ वासियों के बीच कथावाचन करेंगे। आयोजन स्थल पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
जाग्रति विहार में बागेश्वर धाम के सरकार पं. धीरेंद्र शास्त्री का दरबार सजने की संभावना जताई जा रही हैं। जहां तैयारियां शुरू हो चुकी है। एक बड़ा पंडाल सजाया जा रहा है। पंडाल बनाया जा रहा है। होली के बाद तैयारियों में तेजी आएगी।
कंकरखेड़ा के भाजपा नेताओं द्वारा इस समारोह के आयोजक हैं। पुलिस, प्रशासन भी आयोजन से संबंधित जानकारियां जुटा रहा है। आयोजन के लिए 5 सदस्यीय समिति बनी है जो पूरे आयोजन की मुख्य आयोजक है।
No comments:
Post a Comment