मेरठ में आज 1510 जगहों पर होगा होलिका दहन

 आज रात 11.26 बजे के बाद मुहूर्त, 63 जगहों पर पुलिस के साथ रहेगी

मेरठ। आज छोटी होली पर शहर के 1510 स्थानों पर होलिका दहन होगा। जिले के 63 अति संवेदनशील स्थानों पर पुलिस के साथ आरएएफ को तैनात किया गया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में पुलिसकर्मी गश्त करेंगे। सुबह 11 बजे भद्रा लगने की वजह से होलिका ​​​​​​दहन का समय रात को 11.26 बजे के बाद का है।

होलिका दहन का समय 13 मार्च को रात 11 बजकर 26 मिनट के बाद से लेकर 14 मार्च को रात 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। इस समय के बीच ही होलिका दहन करना शुभ रहेगा, क्योंकि भद्रा की अवधि 11 बजकर 26 मिनट तक रहेगी, उसके बाद दहन करना शुभ होगा।

गाय के गोबर से होलिका और प्रह्लाद की मूर्ति बनाकर थाली में रखें।

रोली, फूल, मूंग, नारियल, अक्षत (चावल), साबुत हल्दी, बताशे, कच्चा सूत, फल, और एक जल से भरा कलश रखें।

भगवान नरसिंह का ध्यान करके रोली, चंदन, पांच प्रकार के अनाज और फूल अर्पित करें।

कच्चा सूत लेकर होलिका की सात बार परिक्रमा करें।

गुलाल अर्पित करें और जल चढ़ाकर पूजा समाप्त करें।



कानून व्यवस्था बिगाड़ी तो पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने स्पष्ट कर दिया कि होलिका दहन और होली के त्योहार पर कानून हाथ में लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। होली रंगों को त्योहार है, एक दूसरे को रंग लगाकर सेलिब्रेट करें।मिश्रित आबादी वाले होलिका दहन स्थलों पर एलआइयू को भी लगाया गया है। होली के त्योहार पर रमजान भी चल रहे हैं। ऐसे में प्रत्येक थानेवार शांति समिति की मीटिंग बुलाकर जिम्म्मेदार लोगों के साथ बैठक की जा चुकी है।

दमकल विभाग ने चिन्हित किए जिले में 11 प्वाइंट

होलिका दहन को लेकर दमकल विभाग ने भी तैयारी की है। जिले में 11 प्वाइंट पर फायरकर्मी तैनात रहेंगे। 140 दमकलकर्मियों का दल तैयार किया गया है, जो पूरे जिले में नजर रखेगा।

शहरी में हापुड़ अड्डा, इस्लामाबाद चौकी, जाकिर कालोनी, भूमिया पुल, इंदिरा चौक, एल ब्लॉक चौकी और देहात में रोहटा थाना, कंकरखेड़ा थाना, सरधना थाना, बस स्टैंड चौकी मवाना और फलावदा को चिह्नित कियागया है। यहां फायर टेंडर के साथ दमकलकर्मी मुस्तैद रहेंगे। एक गाड़ी पर चालक के अलावा एक लीडिंग फायरमैन और दो फायरमैन मौजूद रहेंगे।

होली और जुमे की नमाज के मद्देनजर जिले में कई जगह पैदल मार्च

होली और जुमे की नमाज के मद्देनजर बुधवार को शहर से लेकर देहात तक अधिकारियों ने पैदल मार्च किया। शहर में मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, डीएम वीके सिंह और एसएसपी विपिन ताडा ने पुलिस के साथ पैदल मार्च किया। सरधना में एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने पैदल मार्च किया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts