ट्रेन की चपेट में आकर 22 वर्षीय युवती की मौत
मेरठ। थाना परतापुर क्षेत्र में फ्लाईओवर के पास इंटरव्यू देने जा रही एक युवती की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस युवती के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वही युवती मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।
अचरौड़ां निवासी कमल सिंह अपने परिवार के संग रह रहे है। रविवार को उनकी पुत्री प्रियंका एक शोरूम में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए जा रही थी। जैसे ही फ्लाईओवर के पास पहुंची तभी सामने आ रहे ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवती के पास मिले कागजात के आधार उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने शव का पंचनामा कर युवती के शव को पीएम के लिए भेज दिया।
No comments:
Post a Comment