यूपी वॉरियर्स के साथ प्रशिक्षण के लिए 22 लड़कियों का चयन

लखनऊ।आईटीसी आशीर्वाद ने यूपी वॉरियर्स के सहयोग से लखनऊ में ‘चार कदम आगे क्रिकेट कैंप’ का सफल आयोजन किया। उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में आयोजित इस कार्यक्रम का समापन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली युवा महिला क्रिकेटरों के नाम की घोषणा के साथ हुआ। ये चयनित लड़कियां अब यूपी वॉरियर्स की सीनियर खिलाड़ियों के साथ विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।

पिछले एक महीने में, आशीर्वाद और यूपी वॉरियर्स की टीम ने 10 से 16 वर्ष आयु की युवा महिला क्रिकेटरों को पेशेवर कोचिंग दी। इस पहल ने न केवल युवा लड़कियों के भितर छिपी क्रिकेट प्रतिभा को निखारा, बल्कि खेल के प्रति दिलचस्पी रखने वाली लड़कियों में आत्मविश्वास भी पैदा किया।

लखनऊ में आयोजित ग्रैंड फिनाले समारोह में, 11 जिलों (लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, नोएडा, मेरठ, बरेली, फिरोजाबाद, गोरखपुर, झांसी और सहारनपुर) में से दो-दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन में आईटीसी आशीर्वाद और यूपीडब्ल्यू के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। साथ ही, इस कार्यक्रम में यूपी वॉरियर्स की प्रमुख खिलाड़ी अलाना किंग, राजेश्वरी गायकवाड़ और आरुषि गोयल की उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts