जिला बार एसोसिएशन चुनाव में दो पैनल आमने-सामने
770 वकील करेंगे मतदान, अध्यक्ष पद के लिए राजीव त्यागी और शिवदत्त जोशी मैदान में
मेरठ। मेरठ जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एसोसिएशन के आठ पदों के लिए कुल 17 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। चुनाव में दो प्रमुख पैनल मैदान में हैं।अध्यक्ष पद के लिए राजीव कुमार त्यागी और शिवदत्त जोशी चुनाव लड़ रहे हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संतोष कुमारी और सरताज अहमद प्रत्याशी हैं।
उपाध्यक्ष पद के लिए अनोज कुमार गिरी, जितेंद्र सिंह रेखा और तनुज शर्मा मैदान में हैं। महासचिव पद के लिए अमित राणा और मनोज कुमार चुनाव लड़ रहे हैं।कोषाध्यक्ष पद के लिए महकर सिंह और राम गोपाल शर्मा प्रत्याशी हैं। संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर दिलशाद अल्वी और खुर्रम अख्तर चुनाव लड़ रहे हैं। संयुक्त सचिव प्रकाशन के लिए मीनाक्षी यादव और सोहनवीर, तथा पुस्तकालय सचिव पद के लिए आकाश कुमार शर्मा और विकास शर्मा प्रत्याशी हैं।
चुनाव अधिकारी विशाल राणा ने बताया कि 25 फरवरी को मतदान होगा। इस चुनाव में 770 अधिवक्ता मतदान करेंगे। उम्मीदवारों ने नए चेंबर, लाइब्रेरी का डिजिटाइजेशन, हाई कोर्ट बेंच की मांग और अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य बीमा जैसे मुद्दों पर काम करने का वादा किया है।
No comments:
Post a Comment