महाकुंभ जाने की होड़, बढ़ा ट्रैवल एजेंसी की बल्ले बल्ले

 26 को होने वाले अमृत स्नान के लिए सभी बुकिंग फुल , टैक्सी करके भी जा रहे हैं श्रृद्धालू

मेरठ। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में ट्रैवेल्स एंजेंसियों जमकर चांदी काट रही है। ट्रैवेल्स एजेंसियों की 120 से ज्यादा टूरिस्ट बसें हर तीसरे दिन महाकुंभप्रयागराज पहुंच रही हैं, महाकुंभका अंतिम अमृत स्नान 26 फरवरी महाशिवरात्रि को है। लेकिन टूरिस्ट बसों की बुकिंग अभी से पुल हो चुकी है। ट्रैवेल्स एजेंसियों के संचालकों का कहना है कि महाकुंभ में गंगा-यमुना और अदृश्य संगम तोरे पुण्य डुबकी लगाने का श्रृद्धालुओं में उत्साह ऐसा है कि यदि मेरठ में 500 टूरिस्ट बसें होती तो भी कम पड़ जातीं। हालात ये हैं कि महाकुंभ के चलते राजस्थान, हरिद्वार व अन्य पर्यटन व धार्मिक स्थलों की बुकिंग के लिए बसें मुहैया नहीं करा पा रहे हैं।



शहर की बात करें तो मेरठ में कावेरी ट्रैवेल्स, राजधानी ट्रैवेल्स, त्यागी बस सर्विस, शुभम ट्रैवेल्स, भारत ट्रैवेल्स, प्रिस टैवेल्स, हीना ट्रैवेल्स सहित करीब 10 पंजीकृत टूरिस्ट बसों की ट्रैवेल्स एजेंसियां हैं. जिनके पास छोटी-बड़ी करीब 150 टूरिस्ट बसें हैं। मेरठ महानगर टूरिस्ट एसोसिएशन का दावा है कि 100 से ज्यादा टूरिस्ट बसें हर तीसरे दिन जा रही हैं। 50 सीटर और 20 सीटर दो तरह की टूरिस्ट बसें चल रही हैं। हर तीसरे दिन मेरठ और आसपास के जिलों से टूरिस्ट बसें पांच से छह हजार श्रृद्धालुओं को महाकुंभले जाकर आस्था की डुबकी लगवा रही हैं। कारोबार भी बढ़ा है। मेरठ से प्रयागराज का करीब 725 किमी. सफर 11 से 12 घंटे में पूरा हो रहा है। दो जगह ठहराव दिया जाता है 48 घंटे के भीतर टूरिस्ट बस की वापसी हो जाती है। बस ट्रेवेल्स एजेंसी के कार्यालय पहुंचती है और तीन से चार घंटे बाद फिर श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ चल देती है। सिर्फ चालक बदल जाते हैं। ज्यादातर टूरिस्ट बसें मेरठ से अलीगढ़, कन्नौज, कानपुर,फतेहपुर होकर प्रयागराज पहुंचरही हैं। टूरिस्ट बसों को लेकर जा रहे चालकों की माने तो इस रास्ते मेरठ से प्रयागराज तक जाने में जाम की समस्या कम है। टूरिस्ट बसों का महाकुंभ के लिए संचालन 22 जनवरी से शुरू हुआ था। जो निरंतर जारी है 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान है। इसके लिए 25 फरवरी को मेरठ की ट्रेवेल्स एजेंसियों की टूरिस्ट बसें रवाना होंगी। टूरिस्ट एसोसिएशन के अनुसार इस तिथि तक टूरिस्ट बसों की बुकिंग फुल हो चुकी है।

ये लिया जा रहा किराया 

मेरठ महानगर टूरिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री राशिद इलाही ने बताया कि ट्रैवेल्स एजेंसियों के द्वारा 55 सीटर और 20 सीटर टूरिस्ट बसें चलाई जा रही हैं। तीस दिन के लिए 50 सीटर दूरिस्ट बस एक मुक्त 75 से 80 हजार रुपये में और 20 सीटर टूरिस्ट बस 45 से 49 हजार रुपये में बुक हो रही है। 50 सीटर बस में प्रति यात्री 1500 से 1600 रुपये तक और 20 सेंटर बस में प्रति यात्री 2200 से 2500 रुपये तक आने-जाने का किराया पड़ रहा है। बसों की बुकिंग ज्यादातर धर्मिक, सामाजिक संस्थाएं कर रही है। ट्रैवल्स एजेसिंयाें के संचालकों की मानें तो उनका कहना है महाकुंभ के जाने के लिए लोगों का जुनुन पहली बार दिखाई इतना दिखाई दे रहा है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts