दिल्ली विधानसभा सत्र का पहला दिन, रेखा कैबिनेट ली शपथ

 आप विधायकों ने सीएम ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन
नई दिल्ली (एजेंसी)।दिल्ली विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो गया। प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने सबसे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को शपथ दिलाई। इसके बाद विधायकों को शपथ दिलाई गई। इससे पहले एलजी वीके सक्सेना ने प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली को शपथ दिलाई। विधानसभा सत्र 27 फरवरी तक चलेगा।
इधर, सोमवार को विपक्ष की नेता आतिशी के साथ आप विधायकों ने सीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान आप विधायकों ने कहा- भाजपा ने पहली कैबिनेट बैठक में दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देने का जो वादा किया था, उसे पूरा करें।
वहीं दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, मैं विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि आपकी जो आशाएं और विश्वास था उस पर हमारी सरकार बिल्कुल खरी उतरेगी. हमने जो वादे किए उसे हम पूरा करेंगे। मैं अपनी विपक्ष की पार्टी से कहना चाहता हूं कि हमें उनका साथ चाहिए। हम चाहेंगे कि विधानसभा के सत्र में अच्छे प्रस्ताव पास हो और अच्छे कानून बने, जो दिल्लीवासियों के काम आ सके।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts